उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त करने वाले बाराबंकी के लाभार्थियों से किया संवाद - प्रॉपर्टी कार्ड '

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ किया. यह योजना ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने और बदलाव के लिए बड़े सुधार के क्रम में मदद करेगी. इसी क्रम में यूपी के बाराबंकी जिले के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने बात की. यहां के दो लाभार्थियों को पीएम से बात करने का मौका मिला.

pm modi interacted with beneficiaries of barabanki
बाराबंकी के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने किया संवाद.

By

Published : Oct 11, 2020, 8:42 PM IST

बाराबंकी:नाली-खड़ंजे, खलिहान और रास्ते को लेकर गांवों में अब विवाद नहीं होंगे, क्योंकि इसके लिए हर गांव का ड्रोन कैमरे के जरिये डिजिटल डेटाबेस और हर घर की घरौनी तैयार हो रही है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बाराबंकी के 11 गांवों में भी ये घरौनी तैयार की गई है. रविवार को 24 लाभार्थियों को सांसद ने घरौनी यानी प्रॉपर्टी कार्ड सौंपे. अप्रैल माह में शुरू हुई पीएम मोदी की इस महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत जिले में चरणबद्ध तरीके से 3 हजार 267 घरों की घरौनी तैयार की गई. इस प्रॉपर्टी कार्ड से न केवल घर का मालिकाना हक मिलेगा, बल्कि इसके आधार पर घर मालिक बैंकों से लोन भी ले सकेगा.

पीएम ने लाभार्थियों से किया संवाद.

पंचायती राज दिवस यानी 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने इस स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया था, जिसके तहत ग्रामीण आवासीय अभिलेख यानी घरौनी तैयार किए जाने थे. अब इस स्वामित्व कार्ड से गांवों के विवादों का निपटारा हो जाएगा.

रविवार को पीएम मोदी ने एक लाख लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड सौंप कर इसके वितरण का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पांच राज्यों के 6 लाभार्थियों से बात भी की. यूपी से अकेले बाराबंकी जिले के लाभार्थियों से पीएम ने संवाद किया. सबसे बड़ा सौभाग्य तो ये कि यहां के दो लाभार्थियों को पीएम से बात करने का मौका मिला. नरगिसपुर के राममिलन का हाथ देख पीएम मोदी ने दिव्यांगता का कारण पूछकर भावनात्मक रिश्ता भी जोड़ा.

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत रविवार को लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड यानी घरौनी बांटे गए. उत्तर प्रदेश के 37 जिले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित हुए थे, जिनमें बाराबंकी भी इस योजना में शामिल है. यहां के 11 गांवों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया था, जिसमें बंकी ब्लॉक के पांच गांव मोहम्मदपुर चौकी, छतेना गढ़ी, नरगिसमऊ, मुजफ्फरमऊ, मुरादाबाद और हरख ब्लॉक के 6 गांव मोहम्मदाबाद, कमरांवा, पारादीपू, रसूलपुर, तमरसेपुर और ताहीपुर शामिल हैं. इन 11 गांवों में 3520 घर हैं, जिनमें 3 हजार 267 घरों की घरौनी बनाई गई है.

रविवार को सांसद उपेंद्र रावत ,प्रभारी जिलाधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारियों और विधायकों की मौजूदगी में 24 लाभार्थियों को प्रापर्टी कार्ड सौंपे गए. हर गांव से दो लाभार्थियों को बुलाया गया था.

जानिए क्या है घरौनी
घरौनी यानी प्रॉपर्टी कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें मालिक के घर का पूरा विवरण दर्ज होगा. जिस प्रकार खेत का विवरण 'खतौनी' में दर्ज होता है, उसी तरह घर का विवरण 'घरौनी' में दर्ज होगा.

घरौनी में क्या-क्या होगा
घरौनी एक कार्ड है, जो पंचायत विभाग से राजस्व विभाग जारी करेगा. इस पर ये प्रविष्टियां दर्ज होंगी-

  1. आबादी गाटा संख्या
  2. भूखंड संख्या
  3. प्रॉपर्टी यूनिक आईडी
  4. प्रॉपर्टी क्लासिफिकेशन
  5. भूखंड का क्षेत्रफल (वर्गमीटर में)
  6. डायमेंशन्स यानी भुजाओं की संख्या और लंबाई
  7. नक्शा नजरी
  8. पूर्व दिशा की चौहद्दी
  9. पश्चिम दिशा की चौहद्दी
  10. उत्तर दिशा की चौहद्दी
  11. दक्षिण दिशा की चौहद्दी का विवरण
  12. भू-स्वामी का नाम
  13. माता/पिता/पति/पत्नी का नाम
  14. भू-स्वामी का पता
  15. भू-स्वामी का हिस्सा
  16. ग्राम पंचायत प्रस्ताव संख्या
  17. रिमार्क
  18. प्रिंटेड डेट
  19. प्रिंटिंग आईडी
  20. क्यू आर कोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details