उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: PM मोदी का 'गमछा' हुआ हिट, बुनकर ने उतारी हूबहू नकल - modi gamcha became trend in barabanki

कोरोना वायरस से बचने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की थी. इस दौरान उन्होंने एक विशेष प्रकार का गमछा पहना हुआ था. इस गमछे को देखकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का एक बुनकर खासा प्रभावित हुआ और उसने पीएम मोदी की तरह गमछे तैयार कर डाले.

बुनकर उबैद अंसारी के साथ सांसद उपेंद्र सिंह रावत.
बुनकर उबैद अंसारी के साथ सांसद उपेंद्र सिंह रावत.

By

Published : May 1, 2020, 10:30 AM IST

बाराबंकी:कोरोना संकट से जंग लड़ने में पीएम मोदी द्वारा उठाये जा रहे कदमों से बाराबंकी का एक बुनकर खासा प्रभावित है. देश की जनता से पीएम मोदी ने गमछा पहनकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की थी. पीएम मोदी के इस गमछे को देखकर बाराबंंकी का एक बुनकर खासा प्रभावित हुआ और उसने पीएम मोदी के गमछे की तरह ही गमछे तैयार कर डाले.

जानकारी देते बुनकर उबैद अंसारी.

उबैद अंसारी नाम के बुनकर ने बताया कि पीएम मोदी के गमछे से वे खासा प्रभावित हुए और उन्होंने ऐसे ही हूबहू गमछे तैयार कर डाले. उबैद अंसारी की इच्छा है कि उनके द्वारा बनाए गमछे कोरोना से जंग लड़ने में इस्तेमाल हों.

बुनकर उबैद अंसारी ने बताया कि उनके गमछे कोरोना से बचाव में मास्क का विकल्प बनें. इसलिए उन्होंने ये गमछे पीएम मोदी को भेंट स्वरूप पहुंचाने के लिए सांसद उपेंद्र सिंह रावत को दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: लॉकडाउन के दौरान महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details