उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैरी क्रिसमसः गिरिजाघरों में कोरोना खात्मे के लिए मांगी गई दुआएं - उत्तर प्रदेश में क्रिसमस मनाया

यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार को प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए जश्न मनाया.

बाराबंकी में मनाया मैरी क्रिसमस
बाराबंकी में मनाया मैरी क्रिसमस

By

Published : Dec 25, 2020, 7:26 PM IST

बाराबंकीःप्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस के मौके पर बाराबंकी के गिरजाघरों में कोविड-19 का अनुपालन करते हुए जबरदस्त जश्न मनाया गया. हालांकि कोविड-19 के चलते पिछले वर्षों जैसी भीड़ नजर नहीं आई. गिरजाघरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. लोगों ने गिरजाघरों में पहुंचकर मोमबत्तियां जलाईं और प्रार्थना सभा में शिरकत की. इस मौके पर लोगों ने प्रभु यीशु के गीत गाए. गिरजाघरों में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुआएं भी मांगी गईं.

सारी दुनिया में पीस फैलाने का लिया संकल्प

क्रिसमस पर दिखा कोरोना का असर
ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले क्रिसमस पर भी कोरोना का असर नजर आया. शहर में स्थित गिरिजाघरों में पिछले वर्षों की तरह होने वाली भीड़ नजर नहीं आई. हालांकि कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए गिरिजाघरों में प्रार्थना सभाएं की गईं. गिरिजाघरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. लोगों ने चर्च पहुंचकर मोमबत्तियां जलाईं और प्रार्थना कर प्रभु ईसा को याद किया. इस दौरान लोगों ने प्रभु ईसू की याद में गीत भी गाये.

सारी दुनिया में पीस फैलाने का लिया संकल्प
गिरिजाघरों में ईसा मसीह द्वारा मानवता के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया साथ ही उनके संदेश लव, पीस और जॉय को सारी दुनिया में फैलाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान वर्तमान समय में कोरोना जैसी महामारी के खात्मे के लिए सभी ने दुआएं भी मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details