उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: प्रमुख मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन - बाराबंकी में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

यूपी के बाराबंकी में बिजली कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इजीनियरों ने धमकी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती तब तक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.

हाथों में मशाल लेकर निकले बिजली विभाग के इंजीनियर

By

Published : Sep 4, 2019, 9:13 AM IST

बाराबंकी:ऊर्जा प्रबंधन की गलत नीतियों के विरोध में जिले के विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियरों ने हाथों में मशाल जुलूस लेकर प्रदर्शन किया. वहीं नाराज इंजीनियरों ने प्रदेश के बिजली प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इंजीनियरों ने यह जुलूस घोसियाना चौराहा से शुरू किया और बस स्टेशन होते पटेल तिराहे पर जाकर समाप्त किया.

प्रमुख मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ें:-बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाने वालों को डीएम ने दी चेतावनी

बिजली कर्मचारियों ने निकाला जुलूस

  • जूनियर इंजीनियरों ने हाथों में मशाल जुलूस लेकर प्रदर्शन किया.
  • जुलूस घोसियाना चौराहा से शुरू हुआ और बस स्टेशन से होते पटेल तिराहे पर जाकर समाप्त हुआ.
  • प्रदर्शनकारियों ने मैनेजमेंट पर नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया.
  • प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वर्ष 2006 से अवर अभियंताओं का ग्रेड पे 4,600 किया जाए.
  • विद्युत कर्मचारी सुरक्षा एक्ट बनाया जाए.
  • प्रोन्नत पद पर समयबद्ध वेतनमान दिया जाए.
  • अवर अभियंताओं की पेंशन बहाल की जाए.
  • गार्ड स्टिक नियम के आधार पर रिक्त पदों पर भर्ती की जाए.
  • इंजीनियरों ने धमकी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details