उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: योगी सरकार के फरमान के बावजूद गरीबों को नहीं मिल रहा नि:शुल्क राशन - नि:शुल्क राशन

यूपी के बाराबंकी में योगी सरकार के फरमान के बावजूद गरीब लोगों को नि:शुल्क राशन नहीं मिल पा रहा है. नाराज लोगों ने कोटेदार पर 1 किलो राशन की घटतौली करने का आरोप लगाया है. वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन मौन नजर आ रहा है.

barabanki latest news
बाराबंकी में गरीबों को नहीं मिल रहा नि:शुल्क राशन.

By

Published : Apr 3, 2020, 11:25 PM IST

बाराबंकी: तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम धधौरा धधौरी के कोटेदार द्वारा योगी सरकार के फरमान के बावजूद गरीब लोगों को नि:शुल्क राशन नहीं दिया जा रहा है. ये लोग मनरेगा जॉब कार्ड धारक भी है. इनका शासन द्वारा जारी लिस्ट में नाम न होने के कारण नि:शुल्क राशन का वितरण इन गरीबों को नहीं किया जा रहा है.

लोगों ने कोटेदार पर लगाए आरोप.

पंचायत मित्र रामनिवास का कहना है कि शासन द्वारा जो लिस्ट जारी हुई है, उसी के अनुसार पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है.वहीं कुछ व्यक्तियों का आरोप है कि जो राशन दिया जा रहा है, उसमें एक किलोग्राम घटतौली की जा रही है.

बाराबंकी में क्वारंटाइन किए गए लोगों को नहीं मिल रहा खाना, व्यवस्था पर उठे सवाल

इस सम्बन्ध में मोबाइल फोन से बातचीत करने पर खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि जिन व्यक्तियों का नाम मनरेगा लिस्ट में है और वह सक्रिय हैं, उन्हीं लोगों को ही नि:शुल्क खाद्यान्न आवंटित किया जा रहा है. घटतौली की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसी स्थिति पाई जाती है तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details