उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, कल होना है मतदान - up news

बाराबंकी सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि सोमवार को पांचवे चरण में बाराबंकी में चुनाव होना है.

पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल के लिए हुई रवाना.

By

Published : May 5, 2019, 3:01 PM IST


बाराबंकी:बाराबंकी सुरक्षित सीट पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. नगर के राजकीय इंटर कालेज और नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. इस दौरान मतदानकर्मियों को ईवीएम मशीनों के साथ धूम्रपान निषेध की जागरूकता को लेकर पोस्टर्स भी दिए गए हैं. लोकतंत्र के इस सबसे बड़े महापर्व में अपनी भागीदारी को लेकर मतदानकर्मियों में जबरदस्त जोश दिखाई दिया.

पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल के लिए हुई रवाना.

कल होगा मतदान

  • बाराबंकी सुरक्षित सीट के लिए होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं.
  • कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर और हैदरगढ़ विधानसभाओं से मिलकर बनी है बाराबंकी लोकसभा सीट.
  • कुल 18 लाख 16 हजार 103 मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला.
  • पहली बार 24 हजार 03 युवा मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए जिले में 2166 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

मतदान को लेकर तैयारियां पूरी

  • शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले को 3 जोन में बांटा गया है.
  • मतदानकर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए धूम्रपान निषेध के पोस्टर्स भी दिए गए.
  • मतदान कर्मियों में सबसे बड़े लोकतंत्र के इस त्योहार को लेकर खासा जोश दिखाई दिया.
  • जबरदस्त धूप और गर्मी को लेकर जहां कुछ कर्मचारियों में बेचैनी दिखी, वहीं राष्ट्र के लिए कुछ करने के जज्बे ने इस परेशानी को भुला दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details