उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: किन मुद्दों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव - election in 2019

बाराबंकी में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने घोषणा पत्रों में लिखे वादों और स्थानीय समस्याओं को दूर करने के वादों के साथ मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं.

इन वादों के साथ प्रत्याशी  मैदान में

By

Published : Apr 25, 2019, 2:43 PM IST

बाराबंकी : देश में लोकसभा चुनाव के चलते सियासी पारा अपने चरम पर है. इसके चलते जिले की सुरक्षित सीट के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है. बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी घोषणा पत्रों में लिखे वादों से मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं, वहीं छोटे दलों के उम्मीदवार स्थानीय समस्याओं को दूर करने के वादों के साथ मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं.

इन वादों के साथ प्रत्याशी मैदान में

इन वादों के साथ प्रत्याशी मैदान में

  • बाराबंकी सुरक्षित सीट के लिए मचे घमासान में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है.
  • जिनमे पहली बार 6 महिला उम्मीदवार भी हैं .
  • बाकी के 7 पुरुष प्रत्याशी हैं.
  • भाजपा से उपेंद्र रावत, कांग्रेस से तनुज पूनिया और सपा-बसपा गठबन्धन से रामसागर रावत चुनावी मैदान में हैं.
  • संयुक्त विकास पार्टी से मोल्हे राम रावत, हिन्दू समाज पार्टी से किशन लाल और बहुजन मुक्ति पार्टी से ओमकार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
  • आम जनता पार्टी इंडिया से विनोद कुमार मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.
  • बाराबंकी, जैदपुर,हैदरगढ़, रामनगर और कुर्सी इन पांच विधानसभाओं से बनी है.
  • पिछले 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ये सीट जीती थी.

हिन्दू समाज पार्टी के किशनलाल जीतने के बाद सड़क, बिजली पानी और लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की सुविधा शुरू करने की बात करते हैं. तो वहीं मोल्हे राम भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर मैदान में हैं. बहुजन मुक्ति पार्टी के ओमकार संविधान को ठीक ढंग से लागू कराने का वादा करते हैं. आम जनता पार्टी इंडिया के विनोद कुमार भी स्थानीय समस्याओं को दूर करने के वादे के साथ मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details