उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: चौकी में बकरी घुसने से नाराज पुलिसकर्मियों ने युवक पर बरपाया कहर - बाराबंकी में पुलिस ने युवक को बेफजूल में पीटा

यूपी के बाराबंकी में पुलिस चौकी में बकरी के घुसने से गुस्साए दारोगा ने सिपाहियों के साथ ग्रामीण युवक पर जमकर कहर बरपाया. बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पुलिसकर्मियों ने युवक पर जम कर डंडे बरसाए. डरे सहमे पीड़ित ने शनिवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई.

बकरी के घुसने से गुस्साए दरोगा ने सिपाहियों के साथ युवक को पीटा.

By

Published : Aug 4, 2019, 10:18 AM IST

बाराबंकी: पुलिस चौकी में बकरी के घुसने से गुस्साए दरोगा ने सिपाहियों के साथ ग्रामीण युवक पर जमकर कहर बरपाया. बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पुलिसकर्मियों ने युवक पर जम कर डंडे बरसाए. डरे सहमे पीड़ित ने शनिवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई. मामले में सीओ रामनगर रमाशंकर सिंह ने मामले को दरियाबाद एसओ को देकर जांच की बात कही है.

बकरी के घुसने से गुस्साए दरोगा ने सिपाहियों के साथ युवक को पीटा.
बरसाई लाठियां-
  • दरियाबाद थाना क्षेत्र के अलियाबाद पुलिस चौकी के मोहम्मद अहमद का घर है.
  • मोहम्मद अहमद की बकरी पर पुलिस चौकी के अंदर चली गई.
  • बकरी ने चौकी के अंदर तीन चार पौधे खा लिए, जिससे दरोगा बृाजेन्द्र मिश्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.
  • गुस्साए दरोगा ने सिपाही कुलदीप और महेंद्र के साथ युवक पर लाठियां भांजी और युवक को मुर्गा बनाकर जमकर पीटा.
  • पीड़ित के एक रिश्तेदार के हस्तक्षेप से युवक को तब छोड़ा गया जब रिश्तेदार ने पांच पेड़ लाकर चौकी में दिए.
  • मामले में सीओ रामनगर रमाशंकर सिंह ने मामले को दरियाबाद एसओ को सुपुर्द कर जांच की बात कही है.

बकरी ने चौकी के अंदर तीन चार पौधे खा लिए थे, उसके बाद पुलिस हमको बहुत गालियां दे रही थी. हमारे मना करने पर पुलिसकर्मियों ने मुझे बहुत मारा.
मोहम्मद अहमद, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details