बाराबंकीः जिले के रामसनेहीघाट के प्राचीन मंदिर छोटी हनुमानगढ़ी पर मंदिर के पुजारी की ओर से रामकथा का आयोजन किया जा रहा था. जिसको पुलिस प्रशासन ने नियमों की अनदेखी करने की वजह से रुकवा दिया. कथा रुकते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस प्रशासन से वार्ता करने लगी.
नियमों की अनदेखी की बात कहकर पुलिस ने श्रीरामक कथा रोक दी. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद कार्यक्रम को रुकवा दिया गया. लाउडस्पीकर समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर प्रशासन की कार्रवाई की गई है. इस बीच पुलिस और आयोजकगण की वार्ता जारी है.
रामसनेहीघाट छोटी हनुमानगढ़ी मंदिर इसे भी पढ़ें- जून से पड़ेगी महंगाई की मार: बदल रहे हैं 5 नियम, जो डालेंगे आप पर असर
भिटरिया स्थित छोटी हनुमान गढ़ी पर श्रीराम कथा का आज दूसरा दिन था. वहीं इस मुद्दे पर रामसनेहीघाट कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन का सख्त दिशा निर्देश है कि जिस कार्यक्रम को जहां होना है वहीं कराया जाये, रोड पर कोई अतिक्रमण न हो और ये रामकथा रोड के किनारे हो रही थी. इसलिए कथा को आज दूसरे दिन रुकवाया गया है. स्कूल के पास इस रामकथा के लिए परमिशन दी गई थी. जिसमें एक लाउडस्पीकर लगाने की परमिशन थी. जबकि यहां पर कई लाउडस्पीकर लगाये गये थे. जिसकी स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. जिसके बाद रामकथा को रुकवाया गया है.