बाराबंकी:जिले में थाना दिवस के दौरान आई तेज आंधी से थाने का रेडियो टॉवर टूट गया. अचानक हुए इस हादसे में टॉवर का ऊपरी हिस्सा एक फरियादी और दो सिपाहियों के ऊपर जा गिरा. आनन-फानन घायलों को सीएचसी दरियाबाद पहुंचाया गया, जहां बुरी तरह घायल फरियादी की मौत हो गई. जबकि दोनों घायल सिपाहियों का इलाज चल रहा है.
शनिवार का दिन होने के चलते जिले के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन था. इंस्पेक्टर दरियाबाद जगदीश शुक्ला भी अपने थाने में बैठकर फरियादियों की सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान आई तेज आंधी से थाने में लगा रेडियो टॉवर अचानक बीच से टूट गया और ऊपरी हिस्सा नीचे आ गिरा. टॉवर के गिरते ही फरियादियों में भगदड़ मच गई.
जब तक फरियादी कुछ समझ पाते कि टॉवर की चपेट में आकर एक फरियादी और दो सिपाही बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें एक इलाज के दौरान फरियादी की मौत हो गई. फरियादी का नाम सिराजुद्दीन है जो पटरंगा थाना क्षेत्र के कोपेपुर के रहने वाले था. सिराजुद्दीन का अलियाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र में कुछ जमीन की पैमाइश का मामला था. वहीं, घायल सिपाहियों के नाम मोहित खटाना और संदीप यादव हैं, जिनका इलाज चल रहा है.