बाराबंकी: जिले में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो दिन में दिहाड़ी मजदूरी करता था और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. दिन में ही मजदूरी करने के दौरान ये बदमाश अपने शिकार की रेकी कर लेते थे. सीओ सिटी सीमा यादव ने बताया कि सीतापुर जिले के रहने वाले इन बदमाशों ने लखनऊ, लखीमपुर, बाराबंकी, हरदोई और सीतापुर समेत आसपास के जिलों में अब तक कई चोरियां करने की बात कुबूल की है. इनके गैंग में एक सर्राफा व्यापारी भी शामिल है, जो चोरी किये गए जेवरातों को इनसे खरीद लेता था. पुलिस ने इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात समेत 40 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है.
शुक्रवार को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर स्वाट टीम और नगर कोतवाली पुलिस ने नए बस स्टेशन के पास से पांच युवकों को गिरफ्तार किया. ये युवक किसी वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी के माल को ठिकाने लगाने जा रहे थे. इन युवकों में मैनुद्दीन, जयकरन सिंह और इस्माइल सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाने के चांदपुर लुधौनी गांव के रहने वाले हैं, जबकि एक युवक मुन्ना उर्फ फिदा हुसैन बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाने के आलमपुर गांव का रहने वाला है. वहीं इनका पांचवा साथी मनीष सोनी सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाने के बेलदारी टोला का रहने वाला है.
दिन में मजदूरी और रात में चोरी करने वाले गैंग का बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा - बाराबंकी खबर
यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने एक चोर गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग दिन में दिहाड़ी पर काम करता था और रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था. इस गैंग में एक सर्राफा व्यापारी भी शामिल है, जो चोरी के माल को खरीदता था.
![दिन में मजदूरी और रात में चोरी करने वाले गैंग का बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा चोरी करने वाले गैंग का बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8770879-983-8770879-1599875455400.jpg)
खास बात ये कि सीतापुर के रहने वाले गैंग के ये सदस्य योजना के अनुसार दिन में किसी जिले को पहुंचते थे, फिर वहां मजदूरी करते थे. मजदूरी करने के दौरान दिन में ये लोग अपने टारगेट वाले घर को चुन लेते थे. ये अपना शिकार उस घर को बनाते थे जिस घर में या तो ताला लगा होता था या फिर जिस घर में कम लोग होते थे.
जिन चोरियों का हुआ खुलासा
- 18 मई 2020 को चिनहट थाने के हरिनगर कॉलोनी सिमरा में एक मकान का ताला तोड़कर समान और नकदी की चोरी.
- 17 जुलाई 2020 को बाराबंकी के बड़ेल नहर के किनारे एक खाली पड़े मकान का ताला तोड़कर एक LED ,कान के टॉप्स और 6 हजार नकदी चोरी.
- 14 अगस्त 2020 को न्यू गायत्री पुरम मकदूमपुर में एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी.
- 19 अगस्त 2020 को सतरिख रोड चिनहट में एक जनरल स्टोर की दुकान में शटर उठाकर सामान और नकदी चोरी.
- 21 अगस्त 2020 को चिनहट तिराहे पर जनरल स्टोर की दुकान में चोरी.
गैंग का लीडर मैनुद्दीन है और मनीष सोनी सर्राफे का काम करता है और चोरी के जेवरातों को खरीदता है. इन लोगों ने आसपास के कई जिलों में चोरियां करने की बात कबूली है. वर्तमान समय मे उन्होंने बाराबंकी की दो चोरियों और लखनऊ की तीन चोरियों को करने की बात कुबूल की है.
-सीमा यादव, सीओ सिटी