उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: दोहरे हत्याकांड का खुलासा, रंगदारी न देने पर की गई हत्या - दोहरे हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी में 5 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. रंगदारी न देने पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

etv bharat
दोहरे हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 13, 2020, 1:04 AM IST

बाराबंकी: जिले में 5 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. रंगदारी न देने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी की अभी तलाश की जा रही है.

दोहरे हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार.

दिनदहाड़े हत्याकांड को दिया गया था अंजाम

  • मामला रामसनेही घाट थाना क्षेत्र की है.
  • 5 जनवरी को राम जानकी मंदिर में बदमाशों ने सोहनलाल उर्फ सोनू शर्मा और राम मेहर शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
  • राम मेहर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सोहनलाल की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई थी.
  • रविवार को मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • दोनों को लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया.
  • गिरफ्तार दोनों आरोपी हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले हैं.
  • जॉनी उर्फ करमवीर सिंह और साहिल दोनों के नाम हैं.
  • रंगदारी न देने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

वैद्य था मृतक सोहनलाल

  • हरियाणा के कैथल जिले के सोहनलाल वैद्य आयुर्वेदिक की जड़ी बूटियों से लोगों का इलाज करता था.
  • सोहनलाल महीने में दो बार रामसनेही घाट स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आकर लोगों का आयुर्वेदिक दवाइयों से उपचार करता था.
  • सोहनलाल नगर कोतवाली के जायसवाल धर्मशाला में भी एक दिन बैठकर लोगों को दवाइयां देता था.
  • घटना वाले दिन सोहनलाल के साथ राम मेहर शर्मा पहली बार उसके साथ आया था.

हत्या से पहले लूट की वारदात

  • हत्या से पंद्रह दिन पहले मृतक वैद्य से मुख्य अभियुक्त ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
  • 20 दिसम्बर को मुख्य अभियुक्त रामपाल ने अपने साथी काना, जॉनी, साहिल और सुनील के साथ मिलकर असलहे के बल पर वैद्य से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे.
  • सोहनलाल जब गांव वापस गया, तो उसने रामपाल से रुपये वापस करने का दबाव बनाया.
  • रामपाल ने सोहनलाल को धमकी दी कि वह उसे दवा व्यवसाय नहीं करने देगा.
  • रामपाल ने सोहनलाल को जान से मारने की भी धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें: गाजीपुर: प्रेम प्रसंग का पता चलने पर सगी मां ने की बेटी की गोली मारकर हत्या

कुछ दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. हत्याकांड का कारण रंगदारी न देना है.
डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस कप्तान

ABOUT THE AUTHOR

...view details