बाराबंकी: जिले में 5 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. रंगदारी न देने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी की अभी तलाश की जा रही है.
दिनदहाड़े हत्याकांड को दिया गया था अंजाम
- मामला रामसनेही घाट थाना क्षेत्र की है.
- 5 जनवरी को राम जानकी मंदिर में बदमाशों ने सोहनलाल उर्फ सोनू शर्मा और राम मेहर शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
- राम मेहर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सोहनलाल की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई थी.
- रविवार को मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- दोनों को लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया.
- गिरफ्तार दोनों आरोपी हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले हैं.
- जॉनी उर्फ करमवीर सिंह और साहिल दोनों के नाम हैं.
- रंगदारी न देने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
वैद्य था मृतक सोहनलाल
- हरियाणा के कैथल जिले के सोहनलाल वैद्य आयुर्वेदिक की जड़ी बूटियों से लोगों का इलाज करता था.
- सोहनलाल महीने में दो बार रामसनेही घाट स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आकर लोगों का आयुर्वेदिक दवाइयों से उपचार करता था.
- सोहनलाल नगर कोतवाली के जायसवाल धर्मशाला में भी एक दिन बैठकर लोगों को दवाइयां देता था.
- घटना वाले दिन सोहनलाल के साथ राम मेहर शर्मा पहली बार उसके साथ आया था.