बाराबंकी: पूरा देश कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है. इसके बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए तत्पर है. पुलिस प्रशासन ने सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए 4 बजे पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया हुआ है. वहीं पुलिसकर्मी भी सब्जी विक्रेताओं और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
बाराबंकी: सब्जी मंडी में टिकैतनगर पुलिस करवा रही सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन - बाराबंकी समाचार
बाराबंकी में सब्जी मंडी में तैनात पुलिसकर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने के बारे में जागरूक कर रहे हैं.
सीनियर इंस्पेक्टर ललन सिंह राठौर ने बताया कि सरकार के आदेश का हम सभी लोगों को पालन करना चाहिए. यहां सब्जी मंडी में 5 बजे से लोग आना शुरू हो जाते हैं. इस दौरान हम अपनी टीम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए डटे रहते हैं.
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कर्मचारी सोमनाथ सोनी को नियुक्त कर दिया है वह लगातार मंडी में देखरेख कर रहे हैं. साथ ही मंडी में सैनिटाइजर का छिड़काव करा रहे हैं. मंडी की देखरेख के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी आगे आए हैं और वह भी सोशल डिस्सेंटिंग का पालन कराने के लिए लोगों को सब्जी मंडी में जागरूक करते हैं.