बाराबंकीः जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में बीस दिन पहले एक युवक और युवती अवैध संबंध बना रहे थे. पुजारी के देख लेने पर युवक और युवती ने मिलकर पुजारी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बीस दिन पहले हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है.
बता दें, कि कुर्सी थाना क्षेत्र के बाबूपुर मजरे दरावा निवासी बालकराम यादव का बीती 24 मई को खून से लथपथ शव मिला था. बालकराम गांव के बाहर एक नहर के किनारे लगे पीपल के पेड़ के पास बृह्मदेव बाबा देव स्थान के पुजारी थे. बाबा बालकराम वहीं पर कुटी बनाकर रहते थे. कुटी के बाहर वे एक चारपाई पर सो रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई थी. बृह्मदेव स्थान पर लगा पीतल का घण्टा भी गायब बताया गया था और बाबा का सामान बिखरा पड़ा था. ग्रामीणों ने चोरी के दौरान हत्या की आशंका जाहिर की थी.
पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की. प्रथम दृष्टया पुलिस ने चोरी वाली थ्योरी पर काम शुरू किया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना वाली रात गांव का अमर सिंह बृह्मदेव बाबा की कुटी की तरफ देखा गया था. पुलिस ने अब अमर सिंह पर फोकस किया. पता चला कि देवा थाना क्षेत्र के सायपुर मजरे सिसवारा निवासी अमरसिंह राजस्थान में खाना बनाने का काम करता है. काफी समय से अमर सिंह और एक युवती पप्पी से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. पप्पी का विवाह लगभग 7 वर्ष पहले हो चुका था. लेकिन उसके बच्चे नहीं थे.