बाराबंकी : कई बार गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद भी अवैध शराब की तस्करी (smuggling of illicit liquor) पर लगाम नहीं लग पा रहा है. शातिर शराब तस्कर नए-नए ढंग से तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. इस बार बाराबंकी पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया जो आलू से भरे ट्रक में शराब छुपाकर ले जा रहा था. खास बात ये है कि रास्ते में कहीं पकड़े न जाय, इसके लिए आलू के फर्जी बिल और बिल्टी भी बनवाकर उसने रख ली थी.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रक को धर दबोचा जिसमें आलू के बोरों के बीच में 450 पेटी अवैध शराब और बीयर लदी हुई थी. उसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है. गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा प्रांत से पिछले काफी अरसे से हिमाचल प्रदेश समेत कई प्रदेशों को अवैध शराब की तस्करी हो रही है. ये शराब बाराबंकी होकर जाती है. अब तक बाराबंकी पुलिस ने कई बार तस्करी कर ले जाई जा रही शराब को बरामद किया है. इस अवैध शराब की तस्करी में कई अंतरजनपदीय गिरोह शामिल हैं जो पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तरप्रदेश के कई जिलों से होते हुए पश्चिम बंगाल, बिहार और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों को ले जाते हैं.
इसे भी पढ़ेंःसीएम की बिजली संकट पर बैठक, अफसरों को दिए निर्देश, कहा- त्यौहार पर सुचारू रखें आपूर्ति