बाराबंकीःरेलवे पुलिस ने ट्रेनों में मुसाफिरों को लूटने वाले एक शातिर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे पुलिस द्वारा इनके कब्जे से लूट के 17 कीमती मोबाइल, जेवरात और नकदी बरामद की गई है.
सर्विलांस के जरिये पकड़ा गया गैंग
बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम बाराबंकी रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन मल्हौर के आउटर बाराबंकी छोर पर चार संदिग्ध युवकों को रोका. पुलिस को देखकर युवक भागे लेकिन पुलिस ने चारों को पकड़ लिया. पूछताछ में इन युवकों ने रेल गाड़ियों में दर्जनों वारदात करने की बात कुबूल की है.
पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध जीआरपी बाराबंकी में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इनके कब्जे से हाल ही में इनके द्वारा अंजाम दी गई चार लूटों का माल बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान शोअब निवासी अयोध्या, नफीस उर्फ नब्बू सीतापुर, इस्लाम निवासी लखनऊ और इश्तियाक निवासी बाराबंकी बताया है.