बाराबंकी: पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. फरार बदमाशों की तलाश के लिए काम्बिंग की जा रही है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों की फायरिंग से एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है.
क्या है पूरी घटना
दरअसल, बाराबंकी पुलिस अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रही है. शनिवार की भोर पुलिस को खबर मिली कि कुछ पशु तस्कर टिकैतनगर थाने के खेतासराय गांव में एक आम के बाग में मौजूद हैं और कोई वारदात करने की फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर टिकैतनगर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की. अचानक पुलिस को देख बदमाश बाइकों से भागने लगे. वहीं अपने को घिरा देख उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे पुलिस का एक हेड कांस्टेबल इंद्रजीत यादव घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने दबोच लिया. बाकी तीन अपराधी अंधेरा होने के चलते भाग निकले.