उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी जिले में मौत के तांडव के बाद जागी पुलिस, लोगों को कर रही जागरूक - up news

यूपी में जहरीली शराब के चलते हुई मौतों के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. बाराबंकी में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव-गांव मद्यनिषेध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

जहरीली शराब को लेकर चलाया जागरुकता अभियान

By

Published : Jun 2, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 11:38 PM IST


बाराबंकी:अवैध शराब से मौत के भारी तांडव के बाद मद्यनिषेध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने मद्यनिषेध जागरूकता अभियान चलाकर प्राथमिक विद्यालय तड़ेर के प्रांगण में बैठक की. ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा, कि यह गांव हमारे थाने में कच्ची शराब के लिए सर्वाधिक बदनाम है. इसलिए चेतावनी देने आया हूं.

जहरीली शराब को लेकर चलाया जागरुकता अभियान.


जागरूक करते हुए बोले प्रभारी निरीक्षक...

  • प्रभारी निरीक्षक ने गांव वालों से कहा खुद सुधर जाओ वरना हमें सुधारना पड़ेगा.
  • कोतवाली प्रभारी ने कहा गांव सुधरेगा तो प्रदेश सुधरेगा जिससे देश तरक्की करेगा.
  • आपके घर में खुशहाली आएगी, जितना पैसा शराब में खर्च करते हो उतना अपने बच्चों पर खर्च करो.
  • शराब के आदी लोग जो भी हैं, उन्हें अपनी लत पर नियंत्रण करना पड़ेगा. कसम खानी होगी, संकल्प लेना होगा.
  • कोतवाली प्रभारी ने कहा शराब जुर्म की मां है, शराब पीना और शराब बेचना अच्छी बात नहीं है.
  • अवैध शराब की बिक्री में जो लोग लिप्त हैं वह अन्य धन्धे भी कर सकते हैं.


कोतवाली प्रभारी ने कहा जो कोई भी शराब बेचे उसकी सूचना आप हमें दीजिए. हम बचन देते हैं कि आपका नाम गोपनीय रखेंगे. जो पकड़ा जाएगा वह जेल जाएगा, कोतवाली से जमानत पर नहीं छूटेगा.

Last Updated : Jun 2, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details