उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: प्रेमी के शादी से इनकार करने पर की थी एलएलबी छात्रा ने आत्महत्या - टिकैतनगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या

यूपी के बाराबंकी में तीन दिन पहले छात्रा की आत्महत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि छात्रा ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर आत्महत्या की थी.

Etv Bharat
एडिशनल एसपीएडिशनल एसपी.

By

Published : Jan 11, 2020, 5:38 PM IST

बाराबंकी:तीन दिन पहले एलएलबी की छात्रा की आत्महत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर आत्महत्या की थी. इस संबंध में पुलिस ने छात्रा के व्हाट्सएप चैटिंग के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी.
  • टिकैतनगर थाना क्षेत्र के गांव की छात्रा अपनी मौसी के घर रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी.
  • बीती 6 जनवरी को छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी.
  • सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में ले लिया था.
  • 24 घण्टे बाद मृतका की मां ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी.
  • मृतका की मां ने एक लेखपाल और उसके ममेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
  • मृतका की मां ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था.
  • मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एएसपी के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया था.
  • सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को नगर कोतवाली के सूत मिल तिराहा से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने मृतका से शादी करने से इनकार कर दिया था. आरोपी ने मृतका को अपशब्द लिखे थे, जिसको लेकर दोनों का विवाद हो गया था. इसके बाद मृतका ने आत्महत्या कर ली थी. व्हाट्सऐप मैसेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को को धर दबोचा.

- आरएस गौतम, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details