उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी : असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - up news

बाराबंकी में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अवैध असहला फैक्ट्री का भांड़ाफोड़ कर एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभियुक्त पर पहले से ही 3 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा

By

Published : Apr 20, 2019, 11:42 AM IST

बाराबंकी : जिले में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो दर्जन के करीब अवैध असलहे समेत एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा

पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा

  • लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है.
  • इसके चलते अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई सके.
  • पुलिस ने जिले में आधा दर्जन से ज्यादा अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
  • 4 दर्जन के करीब शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को नगर कोतवाली के मंझार गांव के पास छापेमारी की.
  • इस दौरान एक युवक इमरजेंसी लाइट में असलहा बना रहा था.
  • अचानक पुलिस को आते देख युवक भागने लगा.
  • पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि आरोपी शिवकुमार कोठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का रहने वाला है. इसके पास बीस निर्मित और अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे साथ ही असलहे बनाने के तमाम उपकरण बरामद किये गए हैं. अभियुक्त शातिर अपराधी है, इसके ऊपर पहले से ही 3 मुकदमे दर्ज हैं.
अशोक शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details