बाराबंकी: एम्बुलेंस का नाम आते ही आपके जेहन में किसी मरीज को आपातकालीन सेवा के लिए ले जाने का एहसास होगा लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अपराधियों ने इसका इस्तेमाल अवैध धंधों में करना शुरू कर दिया है. बाराबंकी में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एम्बुलेंस से शराब की तस्करी की जा रही थी. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपये की बताई जा रही है.
एम्बुलेंस में मरीज की बजाय भरी मिली शराब. एम्बुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी
रविवार को जैदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छंदवल मोड़ अहमदपुर के पास चेकिंग लगाई हुई थी. इसी बीच एक एम्बुलेंस उधर से गुजरी जिसके चालक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख चालक एम्बुलेंस लेकर भागा लेकिन, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस बीच चालक और एम्बुलेंस में बैठे लोग मौका देखकर फरार हो गए.
एम्बुलेंस में मरीज की बजाय भरी हुई थी शराब
पुलिस ने जब एम्बुलेंस को खोला तो एम्बुलेंस में कोई भी मरीज नहीं था. उसमें एक बड़ा बॉक्स रखा था. पुलिस ने बॉक्स को खोलकर देखा तो वह हैरान रह गए. बॉक्स के अंदर अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी थीं. बॉक्स में अलग-अलग डिब्बो में अलग अलग ब्रांड की 1804 बोतलें भरी थीं. एम्बुलेंस की छानबीन शुरू हुई तो पुलिस को एक बार और चौंकाने वाला मामला सामने आया. एम्बुलेंस पर जो नम्बर प्लेट लगी थी वह UP35AT 5855 उन्नाव जिले की थी और फर्जी नम्बर प्लेट थी. छानबीन में इस एम्बुलेंस का वास्तविक नम्बर हरियाणा का था. जिसका नम्बर HR55G 7064 है. हरियाणा से यह अवैध शराब की तस्करी कर ले जाई जा रही थी.
छानबीन में जुटी पुलिस
फिलहाल इस शराब का इस्तेमाल कहा किया जाना था और इसका मालिक कौन है पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है. साथ ही फरार चालक और इसमें बैठे लोगों की तलाश की जा रही है.