बाराबंकी:जिले में बाराबंकी पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी की जितनी पैनी नजर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में है, उतनी ही नजर समाज के लिए कुछ अच्छा करने पर है. इस समय उन्होंने सामूहिक श्रमदान का अभियान जारी रखा है. हर रविवार को वो अपने मातहतों और पुलिस लाइंस के रंगरूटों के साथ मिलकर पुलिस लाइंस का कायाकल्प करने में जुटे हैं. लगातार दूसरे रविवार को उन्होंने सामूहिक श्रमदान किया. पहले रविवार को जहां उन्होंने साफ-सफाई की थी, वहीं इस रविवार को उन्होंने सरकारी क्वार्टर्स पर रंगरोगन किया. इसके पीछे उनका कहना है कि वो युवाओं में देशप्रेम की भावना को बढ़ाना चाहते हैं.
बाराबंकी पुलिस कप्तान ने अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ एक अनोखा अभियान भी शुरू किया है. उन्होंने हर रविवार को सामूहिक श्रमदान का अभियान चलाया है. पिछले रविवार को जहां उन्होंने पुलिस लाइंस के सरकारी आवासों के परिसरों के दो ब्लॉक की साफ-सफाई की थी, वहीं इस रविवार को उन्होंने परिसर के तीन सरकारी आवासों की पेंटिंग कर डाली. पुलिस लाइन के करीब डेढ़ सौ रंगरूटों और अपने सौ मातहतों के साथ मिलकर उन्होंने काई के चलते काले हो चुके मकानों का कायाकल्प कर डाला.
बाराबंकी पुलिस कप्तान ने किया सामूहिक श्रमदान - सामूहिक श्रमदान
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने लगातार दूसरे रविवार को सामूहिक श्रमदान किया. उन्होंने सरकारी क्वार्टर पर रंगरोगन किया. इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वो युवाओं में देशप्रेम की भावना को बढ़ाना चाहते हैं.
पुलिस कप्तान ने किया रंगरोगन
समाज के लिए नई सोच रखने वाले पुलिस कप्तान साहित्यप्रेमी भी हैं. अपनी इसी कला के जरिये वे अपने मातहतों को खासा प्रभावित कर देते हैं. प्रभातफेरी गाकर मातहतों में नया जोश भर देते हैं. दरअसल, इस सबके पीछे उनकी मंशा है कि लोगों में समाज के लिए अच्छा करने की भावना पैदा हो. पुलिस कप्तान का मानना है कि सामूहिक श्रमदान से नई सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि युवाओं में देश प्रेम की भावना को बढ़ाने के लिए उनकी ये कोशिश जारी रहेगी.