बाराबंकी: जिले के नवागत पुलिस कप्तान का मुख्य फोकस संगठित अपराधों (organised crime) पर लगाम लगाना रहेगा. यही नहीं उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो. नवागत पुलिस कप्तान अनुराग वत्स मंगलवार को मीडिया से मुखातिब थे. आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए भी उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी. उन्होंने कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना किसी भी जनपद की सरकारी मशीनरी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. जिसमें पुलिस का अहम रोल होता है. उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होंगे.
2013 बैच के आईपीएस अनुराग वत्स ने संभाली कमान
गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के रहने वाले अनुराग वत्स के पिता राकेश कुमार त्यागी शिक्षक हैं. वर्ष 1990 में जन्मे अनुराग ने प्राथमिक शिक्षा गांव से ग्रहण करने के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंटर कालेज से इंटर तक पढ़ाई पूरी की. उसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक किया. वर्ष 2013 में वह आईपीएस बने. प्रशिक्षण के बाद शाहजहांपुर और आगरा में उन्होंने अपनी सेवाएं दीं. अनुराग वत्स 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मुरादाबाद में 9वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक रहे अनुराग वत्स ने बाराबंकी का चार्ज लेने के बाद मंगलवार को मीडिया से परिचयात्मक बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताईं. मुरादाबाद से पहले अनुराग वत्स हरदोई, कानपुर देहात, सुलतानपुर और लखनऊ के एसपी रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनीं फरियाद तो ग्रामीणों ने चंदा लगाकर बनवाया लकड़ी का पुल
ये रहेंगी चुनौतियां