बाराबंकी: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान से ठीक तीन दिन पहले पुलिस ने एक और अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी है. मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने इस अवैध धंधे में लिप्त दो शातिर अभियुक्तों को भी गिरफ्तार भी कर लिया है.
छापेमारी के दौरान कई निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे और कारतूस समेत असलहा बनाने के उपकरण आदि की भी बरामदगी की गई. पकड़े गए दोनों अभियुक्त बहुत ही शातिर अपराधी बताए जाते हैं. इनके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. दोनों अपराधी हिस्ट्रीशीटर हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये ऑन डिमांड असलहे सप्लाई करते थे.
अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहा अभियान
बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. हर आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में गुरुवार को मसौली थाने की पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित करते धरदबोचा. इनके कब्जे से पांच निर्मित अवैध देसी तमंचे, दो अर्धनिर्मित तमंचे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. असलहा बनाने के तमाम उपकरण भी बरामद किए गए हैं.