उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिन में मजदूर बनकर घरों की करते थे रेकी और रात में बन जाते थे शातिर चोर, 5 गिरफ्तार - मोहम्मदपुर खाला थाना

पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो दिन में मजदूर रहते थे लेकिन रात में शातिर चोर बन जाते थे. चोरों का ये गैंग पिछले काफी अरसे से लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

Etv Bharat
पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2022, 9:39 PM IST

बाराबंकी: पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो दिन में मजदूर रहते थे लेकिन रात में शातिर चोर बन जाते थे. चोरों का ये गैंग पिछले काफी अरसे से लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. अब तक इस गिरोह ने दर्जनों वारदातें की हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के तमाम जेवरात, नकदी और देसी तमंचे बरामद किए हैं. खास बात ये कि गिरोह के सदस्य बहुत ही शातिर और हिस्ट्रीशीटर हैं. गिरोह में दो सगे भाई हैं. विभिन्न थानों में इनके खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

मुखबिर की सूचना पर सतरिख थाने की पुलिस ने रविवार को छेदानगर के पास से पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज के रहने वाले सिराज और दिलदार दोनों सगे भाई हैं. सिराज के खिलाफ लखनऊ और बाराबंकी में हत्या के प्रयास और लूट जैसे गम्भीर मामलों के 18 मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ेंःशराब के नशे में मजदूर ने की साथी की हत्या, आरोपी फरार

यह मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. वहीं, इसके भाई दिलदार के खिलाफ भी 5 मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार गिरोह के तीन दूसरे सदस्य बदोसराय थाना क्षेत्र के एक ही गांव बरौलिया के रहने वाले सर्वजीत उर्फ गब्बर, पवन और सेवाराम हैं. गब्बर के विरुद्ध 8 मुकदमे, पवन कुमार के विरुद्ध भी 8 मुकदमे और सेवाराम के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज है.
ये बहुत ही शातिर गिरोह है जो दिन में मजदूरी करने के बहाने रेकी करता है और रात में चोरी और लूट करता है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सोने और चांदी के तमाम जेवरात, 9200 रुपये नकद और चार देसी तमंचे मय 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. हाल ही में इन्होंने सतरिख थाना क्षेत्र में की गई कई चोरियों को करने की बात कुबूल की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details