बाराबंकी:उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद में कम्पनी बनाकर लोगों को प्लाट बेचने और फिर धोखाधड़ी कर उन्हीं प्लाट पर जबरन कब्जा करके खरीददार को पैसा वापस न करने वाले एक शातिर गैंगेस्टर के खिलाफ बाराबंकी पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अपराधी के अपराधों से अर्जित करीब 21 लाख रुपये कीमत की लखनऊ के अलीगंज स्थित केडीटी प्लाजा की दुकान को कुर्क कर दिया.
लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र (gomtinagar police station area) के विजईपुर विशेष खण्ड 2 के रहने वाले संजय सिंह सिंघला पिछले काफी अर्से से एक सिंघला रेजीडेंसी नामक कम्पनी चलाता है. ये लोगों को जमीन दिखाकर उनको प्लाट बेच देता था और उस प्लाट की रजिस्ट्री भी खरीदने वाले के नाम कर देता था. लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी सिंघला फिर उसी प्लाट या अगर उस पर कोई मकान बन गया है तो उसको जबरन कब्जा कर लेता था और उस प्लाट से निर्माण हटा देता था. खरीददार को वो पैसा भी वापस नहीं करता था और फिर वो इस प्लाट को किसी दूसरे क्रेता को बेचकर उसके साथ भी इसी तरह की ठगी करता था.