बाराबंकीःजिले मेंहॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सगे भाई पर बहन की हत्या का आरोप है. यही नहीं हत्या के आरोप से खुद को बचाने के लिए बहन के अपहरण की झूठी कहानी बनाकर मुकदमा भी लिखा दिया था. पुलिस ने जब इस केस की कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो महिला की हत्या का खुलासा हो गया. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
8 महीने पहले मिला था महिला का शव
बीते 15 जून को फतेहपुर कोतवाली के गुडौली गांव में नहर के किनारे पिपरमिंट के खेत मे एक महिला का क्षत विक्षत हालत में शव मिला था. युवती की शिनाख्त न होने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इस कोल्ड ब्लडेड मर्डर के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गई थी. इन टीमों द्वारा विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को इस घटना में शामिल मृतका के भाई रंजीत कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. युवक को सेनपुरवा नगर कोतवाली के रामनगर रोड साढ़ेमऊ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया.
क्या है पूरा मामला
नगर कोतवाली के जसमन्डा गांव का रहने वाले राजमल रैदास थाना नगर कोतवाली के सेनपुरवा के रहने वाले बबलू वर्मा के यहां काम करता था. राजमल का सम्बंध रंजीत की बहन से हो गया था. रंजीत और उसके घर वालों ने राजमल को काफी समझाया बुझाया. लेकिन वो नहीं मान रहा था और उसने चोरी छुपे युवती से मिलना जारी रखा. इससे गुस्साए रंजीत और उसके घरवालों ने साल 2018 में राजमल और उसके पिता भुल्लर को जमकर मारा पीटा. बाद में इलाज के दौरान भुल्लर की मौत हो गई. इस मामले मे रंजीत के पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया था.