उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: शराब तस्करों के सिंडिकेट का हुआ खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - बाराबंकी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के एक सिंडिकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2019, 12:00 PM IST

बाराबंकी: जिले में दूसरे राज्यों से बिना रैपर की देशी शराब लाकर फर्जी ब्रांड के नाम पर बेचने वाले सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब से लदा कंटेनर, 48 हजार अवैध देशी शराब की बोतलें, अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें, दो सौ रैपर और एक बोरी यूरिया खाद बरामद की गई है. सोमवार को गिरोह के सरगना रूपेश कुमार, उसके पार्टनर सुशील गुप्ता और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तस्करों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

जानें पूरा मामला

  • कंटेनर से बड़ेल चौकी के राधेनगर कॉलोनी के एक गोदाम में शराब उतारी जा रही थी.
  • नगर कोतवाली की पुलिस ने रविवार को अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा था.
  • दूसरे प्रान्तों से शराब लाई जाती थी, बोतलों में फर्जी लेबल लगाकर बाराबंकी और आसपास के जिलों में बेचा जाता था.
  • गोदाम में 48 हजार देशी शराब की बोतलें , 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, दो सौ रैपर और एक बोरी यूरिया बरामद हुई.
  • यह गोदाम लखनऊ निवासी रूपेश की पत्नी के नाम पर था. जहां ये काला कारोबार होता था.
  • हरियाणा से शराब मंगाकर उसकी लेबलिंग करके मनोज और सूरज जायसवाल को बेच दिया जाता था.
  • यही नहीं शराब को और नशीला बनाने के लिए उसमें यूरिया मिलाई जाती थी.
  • बीते दिनों जिले में नकली जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की जान चली गई थी.

बीते दिनों जिले में नकली जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की जान चली गई थी. इसको लेकर पूरे सूबे में हड़कम्प मच गया था. सोमवार को गिरोह के सरगना रूपेश कुमार, उसके पार्टनर सुशील गुप्ता और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details