बाराबंकी: पिछले हफ्ते एक ग्रामीण के साथ हुई 90 हजार रुपये की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को लूट के 50 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि पकड़े गए दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और लूट की कई वारदातों को अंजाम भी दे चुके हैं. इनके लूट-पाट करने का तरीका भी अनोखा था. ग्रामीण इलाकों में ये पहले अपने शिकार को तलाशते थे फिर पीछा कर लूट को अंजाम देते थे.
बाराबंकी: पुलिस ने शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार - बाराबंकी पुलिस को बड़ी कामयाबी
जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बेहद शातिर तरीके से अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल ये शातिर लुटेरे सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इस दौरान पुलिस ने इनके पास से लूट की रकम भी बरामद की है.
बाराबंकी में दो शातिर चोर गिरफ्तगर
बेहद शातिर हैं ये लुटेरे
- मसौली पुलिस की गिरफ्त में आए युवक बड़े ही शातिर लुटेरे हैं .
- इनमें से एक सफदरगंज थाना क्षेत्र के बिकौली गांव का रिंकू कश्यप है, जबकि दूसरा अकबरपुर गांव का रहने वाला श्यामू है.
- मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव के रहने वाले अहमद हुसैन रुपये से भरा बैग लेकर घर लौट रहे थे, तभी इन दोनों आरोपियों ने अपनी बाइक अहमद हुसैन की साइकिल से भिड़ा दी.
- मौका देखकर इन दोनों आरोपियों ने साइकिल के कैरियल में फंसा रुपयों से भरा बैग निकालकर फरार हो गए.
- पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया और शुक्रवार को जालिम पुरवा गांव के पास से इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
- इनकी निशानदेही पर लूट के 50 हजार रुपये बरामद कर लिए गए, जबकि 40 हजार रुपये इन लोगों ने खर्च कर दिए.
- पूछताछ में इन्होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबूली है, इनके ऊपर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं.
दोनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुल्म कुबूल कर लिया और लूटे गए 50 हजार रुपये बरामद किया गया है, ये सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बनाते थे. ये इन वारदातों को किसी सूनसान इलाके में अंजाम देते थे .
आर.एस.गौतम, एडिशनल एस पी