बाराबंकी : ड्रग्स तस्करी को जड़ से उखाड़ फेंकने की मुहिम में लगी जिला पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उनके पास से करीब सवा किलो मार्फीन बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए तस्कर पिता-पुत्र हैं और पिछले काफी अर्से से इस काले धंधे में लिप्त बताए जा रहे हैं.
बाराबंकी : ड्रग्स माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे, सवा किलो मार्फीन बरामद - ड्रग्स तस्कर
बाराबंकी पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को करीब सवा किलो मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया है. जिले में ड्रग्स तस्करी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मा गांव निवासी अनस और इरशाद को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टिकरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान अनस के पास से 600 ग्राम और उसके पिता इरशाद के पास से 500 ग्राम मार्फीन बरामद की है.
पुलिस की मानें तो ये दोनों ड्रग्स तस्करी के मामले पहले भी जेल जा चुके हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि कि जैदपुर क्षेत्र में यह धंधा काफी पुराना है, लेकिन जल्द ही जिला पुलिस इस धंधे को जड़ से उखाड़ फेंकेगी.