उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी पुलिस ने 12 चोरों को किया गिरफ्तार - barabanki news

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने 12 चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त प्रदेश के अलग-अलग जनपद के निवासी हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में की.

आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी.

By

Published : Aug 27, 2019, 9:11 AM IST

बाराबंकी: जिले की लोनी कटरा थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय एक दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के दिशा निर्देश में हुई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले की जानकारी देते अधिकारी.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला थाना लोनी कटरा का है.
  • कुछ समय पहले क्षेत्र में एक ट्रक सरिया चोरी हो गई थी.
  • खुलासे के लिए पुलिस पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरों को योजना बनाते समय गिरफ्तार किया.
  • पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से एक 10 टायर ट्रक, दो लग्जरी कारें बरामद की है.
  • चोरों के गैंग का हर सदस्य अलग-अलग जिले का है.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: बिजली विवाद में अधेड़ की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

चोरी की योजना बनाते समय लोनी कटरा क्षेत्र से इन 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से एक 10 टायर ट्रक और दो लग्जरी कारें बरामद की गई हैं. इनकी भी जांच कराई जा रही है कि कहीं यह भी तो चोरी की नहीं हैं.
-आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details