बाराबंकीः जिले में पुलिस ने अनोखे ढंग के एक क्राइम का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो टूर और ट्रैवेल एजेंसी की आड़ में लग्जरी गाड़ियों के मालिकों से हर महीने 10 से 50 हजार रुपये देने का एग्रीमेंट कर उनके वाहन अपनी एजेंसी पर लगाता था. इसके कुछ महीने बाद ही धोखाधड़ी करके इन वाहनों को दूसरों को बेच देता था. पुलिस ने एक वाहन मालिक की शिकायत पर जांच की तो गोरखधंधे का खुलासा हो गया. पुलिस ने इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड टूर एंड ट्रैवेल संचालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किए हैं. पुलिस अब इस गिरोह में शामिल और लोगों की तलाश में जुट गई है.
वाहन स्वामी की शिकायत पर हुआ पर्दाफाश
9 जून को टिकैतनगर थाना क्षेत्र के हसौर निवासी पवन कुमार मौर्या ने नगर कोतवाली में तहरीर दी कि आरआर कार बाजार एंड ट्रेवल्स लखनऊ के मालिक रजीउल्ला खान ने मेरी होंडा कार WRV नम्बर UP 32 KU 1148 को प्रतिमाह दो हजार रुपये किराया देने के नाम पर इकरारनामा किया था. लेकिन 4 महीने तक किराया देने के बाद बंद कर दिया. पता चला है कि उसने मेरी गाड़ी को कूटरचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी करके बेच दिया है. गाड़ी वापस मांगने पर गाली और धमकी दी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को किया गिरफ्तार, जिसकी करतूत सुनकर हो जाएंगे हैरान
बाराबंकी में पुलिस ने टूर और ट्रैवेल एजेंसी की आड़ में दूसरे की लग्जरी गाड़ियों को बेचने वाले ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठग की निशानदेही पर 32 लग्जरी वाहन भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-भाजपा को सताने लगा है आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डरः शिवपाल यादव
ऐसे बेचता था वाहन
नटवरलाल अभियुक्त इन गाड़ियों को सस्ते दामों पर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर उनसे सौदा कर लेता था.ग्राहक को भी वो अपने शीशे में उतार लेता था.ग्राहकों से वो सौदा की गई तय रकम का 80 फीसदी देने को कहता था और 20 फीसदी रकम वाहन ट्रांसफर कराने के वक्त देने को कहता था. पुलिस के मुताबिक इस नटवरलाल ने अब तक सौ वाहनों को इसी तरह बेच डाला है. पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है.