उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोकशी कर रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, सात गिरफ्तार

बाराबंकी जिले के में रविवार को गोकशी कर रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कई फरार होने में कामयाब हो गए.

etv bharat
कुर्सी थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 20, 2022, 10:01 PM IST

बाराबंकीः जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में रविवार को गोकशी कर रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कई फरार होने में कामयाब हो गए. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन मृत गोवंश, तमंचा, कारतूस, चाकू, चापड़ समेत चार वाहन भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दी की बगिया के जंगल मे गोवंश काटने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस को चारों तरफ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने अपने को बचाते हुए सात बदमाशों को धर दबोचा, जबकि कई आरोपी भाग निकले. पकड़े गए अभियुक्त रूमान, अरमान, मुजीब, हाजी हबीब, जर्रार, अजी अहमद निवासीगण गद्दी की बगिया और सुफियान निवासी टीकरहार हैं. इनके कब्जे से तीन मृत गोवंश, एक तमंचा, दो कारतूस, चार वाहन, बांट,चाकू और चापड़ बरामद किया गया है.

इस गोकशी में पिलहटी गांव के पूर्व प्रधान और हिस्ट्रीशीटर कासिम उसका पुत्र दिलशाद (वर्तमान ग्राम प्रधान) और डीडीसी हारून भी शामिल बताए गए हैं. थानाध्यक्ष रामचंद्र सरोज ने बताया कि इस मामले में कई लोग शामिल हैं. फिलहाल कुर्सी पुलिस ने इस मामले में धारा गोवध निवारण अधिनियम समेत चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details