बाराबंकी: जिले में जहरीली शराब कांड का एक और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम था. फतेहपुर सर्किल में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने फायरिंग करते हुए इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बाराबंकी शराब कांड से दहला पुलिस विभाग
- एक हफ्ते पहले बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज में जहरीली शराब 23 लोगों की मौत हो गई थी.
- इस बड़ी घटना के बाद पूरे सूबे में हड़कम्प मच गया था.
- जहरीली शराब कांड में आबकारी विभाग की संलिप्तता पाई गई, जिसके चलते एक आबकारी निरीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
- इसी मामले में पांच और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है.