उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्जनपदीय संगठित चोरों के गिरोह का खुलासा, चार चोर गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी में अंतर्जनपदीय चोरों के एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है. स्वाट टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से आभूषण, नकदी और चोरी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए गए.

etv bharat
बाराबंकी में अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Dec 26, 2020, 12:33 PM IST

बाराबंकी: जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अभियान चलाया है. इसी क्रम में नगर कोतवाली और स्वाट टीम ने गुरूवार को अंतर्जनपदीय चोरों के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. चारों बड़े ही शातिर अपराधी हैं, जो अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.

आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने के बहाने बनाते थे निशाना

गिरोह द्वारा अंजाम दी गई कई चोरियों का खुलासा हुआ है. आरोपी आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने के बहाने सुनसान कॉलोनियों में दिन में रेकी कर उन घरों को चिन्हित करते थे. जिस घर में ताला बंद रहता था रात में उसी घर में वारदात को अंजाम देते थे.

इनमें सुनील उर्फ सोनू रस्तोगी बाराबंकी जिले के रामनगर थाने के धमेडी गांव का रहने वाला है. दूसरा आरोपी मो. सलमान अयोध्या जिले के पटरंगा थाने के पूरे तबरेज का रहने वाला है. तीसरा आरोपी आदित्य पुरोहित लखनऊ जिले के नाका थाने के राजेंद्रनगर मौलाबाद का निवासी है और चौथा आरोपी सकील लखनऊ जिले के सरोजिनी नगर थाने के कटरा मोहल्ला बिजनौर का रहने वाला है. इनमें सनी और सलमान बहुत ही शातिर हैं. सनी के खिलाफ अकेले लखनऊ में ही दस मुकदमे दर्ज हैं जबकि सलमान के खिलाफ अयोध्या और मुंबई में भी मुकदमे दर्ज हैं.

6 चोरियों का खुलासा

  • 12 अक्टूबर 2020 को गिरोह ने अयोध्या जिले के रुदौली थानांतर्गत वारदात को अंजाम दिया था. आबिदा बानो के घर में घुसकर 65 हजार रुपये की चोरी कर ली गई थी.
  • अयोध्या जिले के मवई थानांतर्गत सिपहिया कोटवा गांव में चोरी की वारदात का खुलासा हुआ. 19 अक्टूबर को चोरों ने फूलचंद के घर से ज्वेलरी और नकदी चोरी कर लिए थे.
  • बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली के यंग स्ट्रीम स्थित कमरियाबाग में चोरी की वारदात का भी खुलासा हुआ. 26 अक्टूबर को गिरोह ने कदीर किदवई के घर से जेवरात और 50 हजार रुपये नकद की चोरी की थी.
  • अयोध्या जिले के मवई थाना इलाके के अमीरपुर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 2 नवंबर को गिरोह ने राहुल के घर से जेवर, नकदी और बर्तन चोरी कर लिए थे.
  • बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली के पटेल डिग्री कॉलेज स्थित पंचशील कॉलोनी में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. 4 नवंबर को गिरोह ने तेजराम मिश्रा के घर से चोरी की थी.
  • बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली स्थित डिवाइन ग्रीन सिटी में 15 नवंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. गिरोह ने अमित कुमार पांडे के घर से जेवरात और 1 लाख 12 हजार रुपये चोरी कर लिए थे.

आरोपियों का एक संगठित गिरोह है. पहले दिन में गिरोह आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने के बहाने सुनसान घरों को चिन्हित करते थे. ज्यादातर उन घरों को चिन्हित करते थे, जिनमें बाहर से ताला लगा होता था. इसके बाद रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details