बाराबंकी:बीते सोमवार को थाना देवां के खेवली गांव में बच्चा चोरी के शक में कुछ लोगों एक व्यक्ति को पकड़ कर पीट दिया था. पुलिस ने जांच में पाया कि पीड़ित व्यक्ति पिछले 10 वर्षों से देवां मजार पर रह रहा था. वह पास के ही गांव में अपने जानने वाले के यहां पेपर लेने गया था. जहां लवकुश समेत कई लोगों ने बच्चा चोर की अफवाह फैलाई और युवक की पिटाई कर दी.
बाराबंकी: बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर एक बेकसूर की पिटाई करने वाला गिरफ्तार - बच्चा चोरी ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बच्चा चोरी के शक में एक व्यक्ति की भीड़ ने पिटाई कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एडिशनल एसपी (फाइल फोटो)
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीटा, मजदूरी करके घर लौट रहा था युवक
पेपर लेने गया था युवक
- मामला थाना देवां के खेवली गांव का है.
- यहां बीते सोमवार को एक युवक की बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पिटाई कर दी थी.
- इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें.