बाराबंकी: जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के लौताबाग में 26 फरवरी को एक शादी समारोह से हुए एक बच्चे के सनसनीखेज अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अपहरणकर्ता बच्चे के पिता के परिचित थे और उन्होंने उनसे पैसा ऐंठने के लिए बच्चे का अपहरण किया था. पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयोग हुआ सिम समेत मोबाइल, मारूति कार और 3 जिंदा कारतूसों के साथ तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं.
- नगर कोतवाली के पल्हरी चौराहे के निकट स्थित लौताबाग मोहल्ले के रहने वाले जफर के घर 26 फरवरी को शादी थी.
- इस शादी में शरीक होने के लिए मोहल्ले के रहने वाले सलाम भी आए थे.
- उनके साथ उनकी पत्नी और 7 वर्षीय बेटा वारिस भी था.
- रात 12 बजे जब सलाम घर जाने को हुए तो उन्होंने वारिस को तलाशना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता न चला.
वारिस के गायब होने पर हड़कम्प मच गया और रिश्तेदारों ने भी वारिस की खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग न लगा. तो पिता ने पुलिस को 112 डायल कर सूचना दी. इसी बीच सलाम के साले के मोबाइल पर एक फोन आया और बच्चे को छोड़ने के बदले 20 लाख रुपये फिरौती मांगी गई. अपहरण की बात पुख्ता होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने काम्बिंग की और फिरौती के लिए आए फोन की लोकेशन सर्विलांस के जरिए तलाश कर कई टीमें निकल पड़ीं.