उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: शादी समारोह से बच्चे को किया था अगवा, मांगी थी 20 लाख की फिरौती - बाराबंकी ताजा खबर

यूपी के बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र के लौताबाग में 26 फरवरी को हुए एक बच्चे के अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में प्रयोग हुआ मोबाइल, कार और 3 जिंदा कारतूसों के साथ तीन तमंचे बरामद कर लिए हैं.

etv bharat
पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाले अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार.

By

Published : Mar 2, 2020, 10:37 AM IST

बाराबंकी: जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के लौताबाग में 26 फरवरी को एक शादी समारोह से हुए एक बच्चे के सनसनीखेज अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अपहरणकर्ता बच्चे के पिता के परिचित थे और उन्होंने उनसे पैसा ऐंठने के लिए बच्चे का अपहरण किया था. पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयोग हुआ सिम समेत मोबाइल, मारूति कार और 3 जिंदा कारतूसों के साथ तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाले अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार.
  • नगर कोतवाली के पल्हरी चौराहे के निकट स्थित लौताबाग मोहल्ले के रहने वाले जफर के घर 26 फरवरी को शादी थी.
  • इस शादी में शरीक होने के लिए मोहल्ले के रहने वाले सलाम भी आए थे.
  • उनके साथ उनकी पत्नी और 7 वर्षीय बेटा वारिस भी था.
  • रात 12 बजे जब सलाम घर जाने को हुए तो उन्होंने वारिस को तलाशना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता न चला.

वारिस के गायब होने पर हड़कम्प मच गया और रिश्तेदारों ने भी वारिस की खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग न लगा. तो पिता ने पुलिस को 112 डायल कर सूचना दी. इसी बीच सलाम के साले के मोबाइल पर एक फोन आया और बच्चे को छोड़ने के बदले 20 लाख रुपये फिरौती मांगी गई. अपहरण की बात पुख्ता होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने काम्बिंग की और फिरौती के लिए आए फोन की लोकेशन सर्विलांस के जरिए तलाश कर कई टीमें निकल पड़ीं.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट लीग का हुआ समापन, यूपीसीए जीता

अपहरणकर्ताओं को इसकी भनक लग गई और वे बच्चे को सतरिख थाना क्षेत्र में एक झोपड़ी में छोड़कर भाग खड़े हुए थे. बच्चे से पूछताछ और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को जैदपुर रोड हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों अपहर्ता जिले के ही रहने वाले हैं. इनमे मो. हसीब पल्हरी चौराहा, मो. अरशद राहतनगर पल्हरी और राहुल गुप्ता मखदूमपुर का रहने वाला है.

हसीब और अरशद दोनों अपहृत बालक वारिस के पिता सलाम के परिचित हैं. दोनों युवकों को जानकारी थी कि सलाम के पास पैसा है. दोनों कर्जदार थे लिहाजा इन्होंने अपने साथी राहुल गुप्ता के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई. करीब 15 दिन पहले से ही योजना पर इन लोगों ने काम करना शुरू कर दिया था. राहुल ने इन्हें सिम मुहैया करायी और फिर शादी समारोह से इन्होंने वारिस का अपहरण कर लिया.
डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details