बाराबंकी: जिले में नवजात शिशु की चोरी का गम्भीर आरोप लगाकर नर्सिंग होम से अवैध धन उगाही का षडयंत्र रचने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कि रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के भिटरिया में स्थित आकांक्षा नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉ. रमेश सिंह ने तीन दिन पहले थाने पर लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक 26 जून को कामिनी उर्फ प्रिया ने मेरे नर्सिंग होम में प्रेगनेंसी टेस्ट कराया था. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. टेस्ट कराने के बाद वह वापस चली गई. दिनांक 29 जून को कामिनी उर्फ प्रिया और उसकी माता निर्मला देवी अपने 3-4 परिजनों के साथ फिर नर्सिंग होम आईं और हंगामा करने लगीं. इन लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाना शुरू कर दिया कि इसी नर्सिंग होम में 24 जून को मेरी डिलीवरी कराई गई थी और बच्चा गायब कर दिया गया था.
नर्सिंग होम संचालक ने पैसे मांगे जाने पर दर्ज कराया मुकदमा
आरोपों से घबराए नर्सिंग होम प्रबंधक ने कामिनी उर्फ प्रिया के आरोपों की सच्चाई जानने के लिए उसका अल्ट्रासाउंड किया. जिसकी रिपोर्ट में लगभग 7 हफ्ते का गर्भ होना पाया गया. आरोप झूठे पाए जाने और परिसर में हंगामा करने से नाराज नर्सिंग होम प्रबंधक ने पुलिस को सूचना देने को कहा तो कामिनी उर्फ प्रिया और परिवारीजनों ने लिखित माफीनामा दिया और चले गए. इसी बीच कामिनी उर्फ प्रिया ने नर्सिंग होम प्रशासन के विरुद्ध बच्चा चोरी का झूठा आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की. यही नहीं उसने तमाम लोगों से नर्सिंग होम संचालक को फोन कराकर धमकी देते हुए एक लाख रुपयों की मांग की. इन धमकियों और झूठे आरोपों से परेशान नर्सिंग होम संचालक ने कामिनी उर्फ प्रिया समेत सात लोगों के खिलाफ रामसनेहीघाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
जांच में आरोप पाए गए फर्जी