बाराबंकी: पुलिस ने शहर के एक वकील के घर पर छापेमार कार्रवाई करते हुए जुए के खेल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 7 लाख का नकदी भी बरामद किया है. इस छापेमारी में शहर के कई संभ्रांत लोग भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने मौके से धर दबोचा.
बाराबंकी पुलिस ने जुए के एक बड़े खेल का भंडाफोड़ किया. जुए का यह बड़ा खेल जिले के एक नामचीन वकील के घर पर चल रहा था. पुलिस ने जब वकील के घर पर छापा मारा, तो उस वक्त शहर के कई संभ्रांत और धनाढ्य नागरिक इसमें शामिल मिले. साथ ही साथ सरकारी कर्मचारी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. इन जुआरियों के पास से पुलिस ने 7 लाख रुपए नकदी, 10 मोटरसाइकिल, 24 मोबाइल और 3 चार पहिया वाहन बरामद किया.