उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार - बाराबंकी क्राइम

etv bharat
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 11:58 PM IST

21:09 September 20

बाराबंकी पुलिस में जुआ खेलने से लोगों में बढ़ रही आपराधिक प्रवृत्ति, पुलिस कप्तान ने शुरू किया अभियान.

बाराबंकीःजिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान संगठित रूप से जुआ अड्डा चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 6 जुआरियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए जुआरियों में से दो जुआरी पहले भी जेल जा चुके हैं. 

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 लाख 38 हजार रुपये, सोने की चेन, 6 मोबाइल, 3 बाइकें, एक कार और ताश के पत्ते बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने जुआरियों के खिलाफ एक अभियान चला रहे हैं. जिसके अंतर्गत जिले भर में छापेमारी की जा रही है. इस अभियान के तहत बीते मार्च के माह में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 27 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. 

इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान मोहारी के पुरवा गांव निवासी प्रज्ञा कुमार के मकान में पुलिस ने छापेमारी की. मकान में हुई अचानक छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने 6 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार किए गए जुआरियों पर कार्रवाई करने में जुट गई. एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि जुआ एक रोग की तरह है. जुआ खेल में हारने वाले व जीतने वाले दोनों के लिए नुकसानदायक है. एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जुआरियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

इसे पढ़ें- युवती ने पड़ोसी युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप


 

Last Updated : Sep 20, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details