बाराबंकी: जनपद में दूसरे दिन भी लॉकडाउन का खासा असर दिखाई दिया. ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे. प्रशासन के अधिकारी घूम-घूम कर लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायतें दीं. लोगों को जरूरी सामानों की दिक्कत न हो, इसके लिए दवाइयों, सब्जियों और जनरल स्टोर की दुकानें खुली रहीं. इनके लिए समय निर्धारित किए गए.
बाराबंकी: अधिकारियों ने घूम-घूमकर लोगों से की घर में रहने की अपील - लॉकडाउन
यूपी के बाराबंकी जिले में लॉकडाउन का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला. लोग घरों में ही कैद रहे. बहुत जरूरी कामों से जो इक्का-दुक्का लोग निकले. उनको पुलिस घरों में ही रहने के निर्देश दिए. सामान खरीदने के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कराया गया.
लॉकडाउन के दूसरे दिन भी जिला प्रशासन घूम-घूम कर लोगों से घरों से न निकलने की अपील करता नजर आया. हालांकि इस दौरान ज्यादातर इलाकों में पूरी तरह सन्नाटा नजर आया. लोग अपने घरों के अंदर ही रहे. लोगों को किसी किस्म की कोई परेशानी न हो, इसके लिए रोजमर्रा के सामानों की दुकानें खुली रहीं. जिन पर लोग सोशल दूरी बनाकर समान खरीदते नजर आए.
सड़कों से गुजर रहे लोगों से पूछताछ के बाद ही उनको जाने दिया जा रहा था. यही नहीं, पुलिस उनको घरों में रहने की हिदायत भी देती रही. हर चौराहे पर भारी फोर्स तैनात रही. पुलिस अधिकारी घूम-घूम कर मॉनिटरिंग करते नजर आए.
ये भी पढ़ें:यूपी में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 43