बाराबंकी :जल्द ही यूपी पुलिस और पीएसी के जवानों को बेहतरीन तीरंदाज बनाने के लिए बाराबंकी में एक हॉस्टल बनने जा रहा है. यहां रहकर और यहां के आर्चरी ग्राउंड में नियमित अभ्यास कर ये जवान तीरंदाजी के गुर सीखेंगे. बाराबंकी में 10वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक ताहिर हुसैन ने यह जानकारी दी. वे यहां शुक्रवार को 8वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन मौके पर मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तीरंदाजी जवानों के लिए उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा है.
तीन दिनों से चली आ रही आठवीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन आर्चरी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में मध्य जोन की 09 टीमों के तीन दर्जन से ज्यादा जवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर विजेता और 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ को उपविजेता घोषित किया गया. दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर के आरक्षी को सर्वश्रेष्ठ आर्चर का खिताब मिला. इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि सुविधाएं मिलें तो ओलंपिक मेडल भारत आने से कोई नहीं रोक सकता.
यह भी पढ़ें :CM योगी ने की निजी स्कूलों में बेटियों की फीस माफ करने की अपील, जानिए और क्या कहा