बाराबंकी: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम में छात्रों को तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि हम विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो. जिले के सेंट एंथोनी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम को ईटीवी भारत लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा.
सीधा प्रसारण देखकर बच्चे हुए गौरवान्वित
प्रधानमंत्री मोदी का स्कूली छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का यह तीसरा संस्करण था. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया. छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की प्रशंसा की. वह इसे अपने लिए बेहतर मान रहे हैं. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखकर बच्चे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.