बाराबंकीः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पीएल पुनिया भाजपा और देश के गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि अमित शाह देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे से लोगों को भटकाकर तरह- तरह की बातें करते हैं.
भाजपा में परिवारवाद की लम्बी फेहरिस्त
डॉ. पीएल पुनिया ने कहा कि अमित शाह जी आप याद करिए कि आप की पार्टी में भी परिवारवाद है और उसकी लंबी फेहरिस्त है. राजनाथ सिंह का बेटा, रमन सिंह का बेटा ,वसुंधरा राजे सिंधिया का बेटा , कल्याण सिंह का बेटा और पोता, यशवंत सिन्हा जी का बेटा, यह सभी लोग भाजपा में परिवारवाद को सिद्ध करते हैं. इसलिए लोगों को भ्रमित मत करिए.
वास्तविक मुद्दों से भटका रही भाजपा
उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग तमगा बांटने का काम करते हैं. अमित शाह अपने को राष्ट्रवादी और सबको परिवारवादी मानते हैं. जबकि भाजपा में बड़े स्तर पर परिवारवाद है. भारत का बच्चा-बच्चा अपना सर्वस्व देश पर न्योछावर कर देगा. देश की आजादी के दौरान अमित शाह और भाजपा के पूर्वज, आरएसएस और हिंदू महासभा के लोगों ने महात्मा गांधी का नहीं बल्कि अंग्रेजों का साथ दिया था. देशभक्ति का क्रेडिट लेकर और बेवजह की बात करके, अर्थव्यवस्था और तमाम मुद्दों पर देश की जनता को भ्रमित करते हैं.