बाराबंकी: जनपद में रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यस बैंक' के साथ-साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पीएल पुनिया ने की प्रेस वार्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के खिलाफ हो कार्रवाई
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने बताया कि 'यस बैंक' ही नहीं मौजूदा सरकार के शासन में सभी वित्तीय संस्थान कुप्रबंधन के शिकार हैं. यस बैंक में पिछले कई वर्षों से यह खेल होता रहा है. वहीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कोई कार्रवाई नहीं की. हमारी मांग की है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने इस गोलमाल की अनदेखी की है.
ये भी पढ़ें: पर्यावरण को बचाने के लिए बाराबंकी वन विभाग ने कसी कमर, लगाए जाएंगे 20 लाख पौधे
पीएल पुनिया बोले, जब से भाजपा सरकार आई है, घोटाले हो रहे हैं
'यस बैंक' ने अनिल अंबानी ग्रुप, एस्सेल और डीएफएचएल जैसे कई बड़े ग्रुपों और कारोबारी घरानों को कर्ज दिया था. साल 2014 में 'यस बैंक' का कुल बकाया ऋण करीब 56 हजार करोड़ रुपया था, जो साल 2019 तक बढ़कर करीब 4 गुना हो गया है. दूसरी बैंकों का बकाया ऋण औसतन 9 फीसदी की सालाना रफ्तार से बढ़ रहा था, जबकि 'यस बैंक' का बकाया ऋण 35 फीसदी सालाना की दर से बढ़ा. इसके बावजूद भी सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार जिममेदार है. जब से भाजपा सरकार आई है, घोटाले हो रहे हैं.