उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएल पुनिया ने कहा- घर लौट आएंगे प्रधानमंत्री तो उन्हें पता चलेगा कि ग्रोथ रेट क्या है - pl punia news

यूपी के बाराबंकी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पीएल पुनिया ने प्रधानमंत्री के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी प्रोग्राम में दिए गए भाषण पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अबकी बार ट्रंप सरकार कहकर प्रधानमंत्री ने अमेरिका के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप किया है.

पी एल पुनिया, कांग्रेस प्रवक्ता

By

Published : Sep 24, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 12:08 PM IST

बाराबंकी: जिले में सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. पीएल पुनिया ने प्रधानमंत्री के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी प्रोग्राम में दिए गए भाषण पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 7.5 प्रतिशत ग्रोथ रेट बता कर गुमराह किया है. मुझे लगता है वह भारत आएंगे तो उन्हें सही आंकड़ा जरूर याद आएगा.

बातचीत करते कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पुनिया.

इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: पीएल पुनिया ने सरकार को घेरा, कहा वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था की जानकारी नहीं

पीएल पुनिया ने प्रधानमंत्री के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी प्रोग्राम में दिए गए भाषण पर निशाना साधते हुए कहाकि देश के प्रधानमंत्री भारत के बाहर जाते हैं और वहां उनको सम्मान मिले यह हम सभी चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने जो बोला कि हमारा एवरेज रेट आफ ग्रोथ 7.5% है. यदि प्रधानमंत्री ने पिछले पांच तिमाही का ग्रोथ रेट बताया होता तो अच्छा रहता, क्योंकि पिछले साल की पहली तिमाही में 8%, दूसरी तिमाही में 7%, तीसरी तिमाही में 6.6%, चौथी तिमाही में 5.8% और 2019 की पहली तिमाही में 5% ग्रोथ रेट है. कहां आठ परसेंट और कहां पांच परसेंट भारतीय अर्थव्यवस्था की यही परिस्थित है और प्रधानमंत्री गर्व से कह रहे हैं कि 7.5 परसेंट ग्रोथ रेट है.

पीएल पुनिया ने कहा कि मैं समझता हूं कि पीएम जब हिंदुस्तान लौटकर आएंगे और इस बात पर अपना स्पष्टीकरण जरूर देंगे. प्रधानमंत्री ने 'अबकी बार ट्रंप सरकार' बोला है. वह हमारी लंबे समय से स्थापित विदेश नीति का उल्लंघन है. हम किसी भी देश में जाकर उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करेंगे तो यह ठीक नहीं है. यदि ट्रंप की जगह इनके विरोधी राष्ट्रपति बनते हैं तो हमारी वर्किंग रिलेशनशिप पर असर पड़ेगा. इसके विषय में प्रधानमंत्री को जरूर सोचना चाहिए था. मुझे लगता है प्रधानमंत्री को इस बारे में सही राय उनके अधिकारियों और विदेश मंत्री ने नहीं दिया है.

Last Updated : Sep 24, 2019, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details