उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओम बिरला का बयान मनुवादी सोच का नतीजा- पीएल पुनिया - congress rajya sabha mp pl poonia

बाराबंकी में कांग्रेस राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के बयान की भर्त्सना करते हुए कहा कि जाति के आधार पर किसी को छोटा-बड़ा नहीं घोषित कर सकते. जाति और जन्म के आधार पर नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर कोई श्रेष्ठ होता है.

कांग्रेस राज्यसभा सांसद पीएल पूनिया

By

Published : Sep 11, 2019, 3:28 PM IST

बाराबंकी : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के एक बयान पर विरोधी दलों ने भारी एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि समाज में अगर ब्राह्मण को ऊंचा स्थान मिला है तो इसके पीछे उनके त्याग और तपस्या को जाता है. उनके इस बयान की कांग्रेस राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने भर्त्सना करते हुए कहा कि जाति के आधार पर किसी को छोटा-बड़ा नहीं घोषित कर सकते. जाति और जन्म के आधार पर नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर ही कोई श्रेष्ठ होता है.

ओम बिरला के बयान पर पीएल पुनिया का जवाब.

इसे भी पढ़ें -स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी, सगरा तालाब और रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

जानिए क्या है पूरा मामला -

  • कोटा में एक प्रोग्राम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ट्वीट पर जमकर घमासान मचा है.
  • उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'समाज मे ब्राह्मणों का हमेशा से उच्च स्थान रहा है. यह स्थान उनकी त्याग ,तपस्या का परिणाम है. यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है.'
  • कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने इस बयान का विरोध करते हुए कहा कि इतने बड़े पर बैठे व्यक्ति को ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता.
  • पुनिया ने कहा कि यह बयान उनकी मनुवादी सोच का नतीजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details