बाराबंकी: कोरोना फाइटर्स को सम्मान देने के लिए जिले के एक पेट्रोल पंप संचालक ने अनोखी पहल की है. ये संचालक पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और मीडिया से जुड़े लोगों को पेट्रोल में प्रति लीटर दो रुपये की छूट दे रहे हैं. यही नहीं हर किसी को पानी की बोतल भी बांट रहे हैं.
पेट्रोल में प्रति लीटर दो रुपये छूट देने का फैसला
लखनऊ-बहराइच हाईवे पर जिलाधिकारी आवास के समीप स्थित पेट्रोल पंप संचालक दीपक जैन ने कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पहल की है. दीपक जैन ने उनको सम्मान देने का फैसला लिया और लॉकडाउन तक इन योद्धाओं को पेट्रोल में प्रति लीटर दो रुपये छूट देने का फैसला किया.
बाराबंकी: पेट्रोल पंप संचालक ने कोरोना फाइटर्स के लिए की ये पहल - कोरोना फाइटर्स को दी जाएगी पेट्रोल में छूट
उत्तर प्रदेश के बारांबकी में कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान देने के लिए एक पेट्रोल पंप संचालक ने अनोखी पहल की है. संचालक ने लॉकडाउन जारी रहने तक इनके लिए पेट्रोल में प्रति लीटर दो रुपये की छूट और एक पानी की बोतल देने का फैसला किया है.
पेट्रोल पंप संचालक ने शुरू की नई पहल.
वैसे तो दो रुपये कोई खास कीमत नहीं है, लेकिन वे जब भी पेट्रोल पंप पर आये अपने को कुछ अलग समझें. इससे उनका सम्मान बढे़गा. साथ ही तेल भराने आने वाले हर शख्स को पानी की बोतल भी देंगे. ये पहल तब तक जारी रहेगी जब तक लॉकडाउन चलेगा.
दीपक जैन, पेट्रोल पंप संचालक