उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्द ही UP के 14 जिलों में पाइप लाइन के जरिये चूल्हों तक पहुंचेगी घरेलू गैस, ये है प्लान

यूपी के 14 जिलों में लोगों को जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर से मुक्ति मिल जाएगी. लोगों को घरों में ही पाइप के जरिये गैस उपलब्ध होगी, क्योंकि इसके लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा गुजरात के टोरेंट ग्रुप को घर-घर गैस पहुंचाने का जिम्मा मिला है.

चूल्हों तक पहुंचेगी घरेलू गैस
चूल्हों तक पहुंचेगी घरेलू गैस

By

Published : Aug 28, 2021, 9:36 AM IST

बाराबंकी: आने वाले 2 से 3 महीनों के अंदर बाराबंकी समेत उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में लोगों को नल की टोंटी से निकलने वाले पानी की तरह ही घरेलू गैस भी मिलेगी. पाइप लाइन के जरिये ये गैस सीधे उनके चूल्हे तक पहुंचेगी. इसके लिए पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा गुजरात के टोरेंट (Torrent) ग्रुप को घर-घर गैस पहुंचाने का जिम्मा मिला है.

जानकारी देते टोरेंट गैस के कार्यकारी निदेशक.

पाइप लाइन से गैस पहुंचाएगी टोरेंट
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (Petroleum and Natural Gas Regulatory Board) द्वारा गुजरात के टोरेंट गैस ग्रुप को उत्तर प्रदेश के 14 जिलों बाराबंकी, गोण्डा, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, अंबेडकर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया और मुरादाबाद जिलों में कम्प्रेस्ड प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (Piped Natural Gas) को उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया है. वर्तमान समय में पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस को घरेलू गैस के रूप में प्रयोग करने को प्राथमिकता दी जा रही है.

पीएनजी (Piped Natural Gas) के लाभ

  • ये गैस हवा से हल्की होती है और आसानी से उड़ जाती है.
  • लिहाजा किसी भी प्रकार की आग जैसे किसी खतरे की संभावना नही रहती.
  • इस गैस से पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता.

प्रोजेक्ट से लाभ

  • इस योजना से घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों को पूरे वर्ष और चौबीसों घण्टे गैस की किल्लत नहीं रहेगी.
  • इस योजना से गैस सिलेंडर की आवश्यकता नहीं होगी.
  • इस योजना के लागू हो जाने से ग्राहकों को खासा लाभ होगा.
  • गैस के लिये न तो एडवांस बुकिंग की आवश्यकता होगी और न ही एडवांस पेमेंट की.
  • गैस का प्रयोग करने के बाद उसमें लगे मीटर रीडिंग के अनुसार भुगतान करना होगा.

पाइप्ड गैस देने के साथ सीएनजी स्टेशन का भी होगा निर्माण
टोरेंट कंपनी बाराबंकी जिले में कम से कम एक लाख 11 हजार गैस कनेक्शन देगी. इसके अलावा जिले में 36 सीएनजी स्टेशन स्थापित किये जाएंगे, जिससे वाहनों को गैस मिलेगी. कंपनी को बाराबंकी जिले में 100 किमी पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य मिला है, जिसे अगले 2 से 3 माह में पूरा कर लिया जाना है.

अब वंचितों तक भी पहुंचेगी गैस
अभी भी तमाम लोग ऐसे हैं, जो गैस कनेक्शन से वंचित हैं. सरकार की मंशा है कि उन सभी तक गैस पहुंचाई जाए. सांसद उपेंद्र सिंह रावत की मानें तो वर्ष 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी सरकार ने 14 करोड़ लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिया और अब प्रोजेक्ट से कनेक्शन लेने वालों के सिलेंडर खाली हो जाएंगे, जिससे ग्रामीण अंचलों के वंचित लोगों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. निश्चय ही इस पाइप लाइन प्रोजेक्ट से न केवल ग्राहकों को एलपीजी से सस्ते दामों पर सुरक्षित और विश्वसनीय गैस की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी बल्कि इससे पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details