बाराबंकी:जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील के टेपरा गांव में लोग अपने ही घर से बेघर होने को मजबूर हैं. फिलहाल घाघरा नदी में बाढ़ नहीं आई है, लेकिन तेज बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर 2 सेंटीमीटर बढ़ गया है. इस दौरान नदी के कटान से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल रही है.
घाघरा नदी की कटान से बढ़ी परेशानी:
- जिले के टेपरा गांव में लोग अपने ही घर से बेघर होने को मजबूर हैं.
- नदी में लगातार कटान बढ़ने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
- अगर ऐसे ही कटान जारी रही तो, वो दिन दूर नहीं जब बंधा भी कट जाएगा.
- बंधे से नदी मात्र 500 मीटर की दूरी पर है.
- पहले नदी घरों से 4 किमी. की दूरी पर थी.
- लगातार जलस्तर बढ़ने से अब नदी 32 घरों के नजदीक आ गई है.
- कटान के चलते लोगों का बना बनाया आशियाना उजड़ने को है.
- लोगों की खुद की जमीन कट गई है, जिससे वे अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ है.
- प्रशासन के लोग आते हैं और सनावा विद्यालय में कार्यक्रम करके चले जाते हैं.
- प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है.
- आखिर इन गरीबों का क्या दोष है, जो यहां कोई नहीं आता है.